Daily Current Affairs / भारतीय मूल के सबीह खान Apple के नए COO नियुक्त:
Category : Appointment/Resignation Published on: July 10 2025
Apple कंपनी ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया मुख्य संचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया है। वे वर्तमान में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशंस) हैं और इस महीने के अंत तक पदभार ग्रहण करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान ने स्कूलिंग के दौरान सिंगापुर और फिर अमेरिका का रुख किया। वे Jeff Williams का स्थान लेंगे।