Daily Current Affairs / अनुराधा ठाकुर RBI केंद्रीय बोर्ड में नियुक्त, अजय सेठ की जगह:
Category : Appointment/Resignation Published on: July 30 2025
भारत सरकार ने वित्त मंत्रालय के अधीन आर्थिक मामलों की सचिव अनुराधा ठाकुर को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। वह अजय सेठ की जगह लेंगी, जो अब IRDAI के अध्यक्ष हैं। यह नियुक्ति 24 जुलाई 2025 से प्रभावी है और अगले आदेश तक जारी रहेगी।