अनाहत सिंह ने पश्चिम भारत स्लैम 2024 महिला एकल खिताब जीतकर इस साल अपना नौवां PSA चैलेंजर खिताब जीता, जिसमें उन्होंने आकांक्षा सालुंखे को 3-0 से हराया।
अनाहत सिंह ने 2024 में जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय महिला खिताब सहित कई प्रतिष्ठित खिताब जीते और एशियाई खेलों में पदक जीते, जबकि पुरुष वर्ग में वीर चोत्रानी सेमीफाइनल में हार गए।