Daily Current Affairs / अमित शाह ने शहरी सहकारी बैंकों के आधुनिकीकरण के लिए ‘सहकार डिजिटल पे’ और ‘सहकार डिजिटल लोन’ ऐप लॉन्च किए
Category : Business and economics Published on: November 13 2025
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारत के शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए दो डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म:- ‘सहकार डिजिटल पे’ और ‘सहकार डिजिटल लोन’ लॉन्च किए। इन ऐप्स का उद्देश्य डिजिटल भुगतान और पेपरलेस ऋण प्रक्रिया को बढ़ावा देना है, जिससे शहरी सहकारी बैंक (UCBs) अधिक कुशल और प्रतिस्पर्धी बन सकें। ‘सहकार डिजिटल पे’ ऐप यूपीआई और कार्ड आधारित रीयल-टाइम भुगतान की सुविधा देता है, जबकि ‘सहकार डिजिटल लोन’ ऐप ऋण आवेदन से स्वीकृति तक की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बनाता है। अमित शाह ने लक्ष्य रखा है कि अगले दो वर्षों में 1,500 सहकारी बैंकों को इन प्लेटफॉर्म्स से जोड़ा जाए और 2030 तक दो लाख से अधिक आबादी वाले हर शहर में एक शहरी सहकारी बैंक स्थापित किया जाए, जिससे वित्तीय समावेशन और सहकारी क्षेत्र का आधुनिकीकरण सुनिश्चित हो सके।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय सचिव श्री एस. कृष्णन ने त्रिपुरा में “साइबर भारत सेतु” कार्यशाला का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य सहयोग, नवाचार और सक्रिय रक्षा रणनीतियों के माध्यम से भारत की साइबर सुरक्षा को मजबूत करना है।
Read More....भारत ने ब्राज़ील में COP30 में समानता, जलवायु वित्त और सभी के लिए तकनीकी पहुँच की मांग की।
Read More....राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देशभर में सामुदायिक जल संरक्षण प्रयासों को सम्मानित करते हुए प्रथम जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार 2025 प्रदान करेंगी।
Read More....भारत ने ताजिकिस्तान के अयनी एयरबेस से वापसी कर अपनी एकमात्र विदेशी सैन्य उपस्थिति समाप्त की।
Read More....शैखा नासिर अल नवाइस संयुक्त राष्ट्र पर्यटन एजेंसी की पहली महिला प्रमुख बनीं।
Read More....बांग्लादेश संयुक्त राष्ट्र जल अभिसमय से जुड़ने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बना, जिससे क्षेत्रीय जल सहयोग और जलवायु कूटनीति में नई दिशा मिली।
Read More....जल संरक्षण और प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए महाराष्ट्र ने छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Read More....विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कनाडा में जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेकर भारत की वैश्विक साझेदारी और ग्लोबल साउथ की आवाज़ को मज़बूती दी।
Read More....ओमान को यूनेस्को की "मैन एंड द बायोस्फीयर (MAB)" परिषद के लिए 2025–2029 अवधि हेतु चुना गया है, जिससे उसकी वैश्विक जैव विविधता और सतत विकास में नेतृत्व भूमिका मजबूत हुई है।
Read More....अमित शाह ने भारत के शहरी सहकारी बैंकों को डिजिटल रूप से सशक्त और आधुनिक बनाने के लिए ‘सहकार डिजिटल पे’ और ‘सहकार डिजिटल लोन’ ऐप लॉन्च किए।
Read More....