Daily Current Affairs / आलिया भट्ट बनीं लीवाइस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर
Category : Miscellaneous Published on: September 09 2025
लीवाइस ने बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट को अपनी नई ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह साझेदारी प्रतिष्ठित डेनिम ब्रांड और भारत की प्रमुख फिल्म व फैशन आइकन के बीच एक बड़ा सहयोग है। लीवाइस ने आलिया के सांस्कृतिक प्रभाव और स्टाइल ऑथॉरिटी को रेखांकित करते हुए उन्हें अपने विकसित हो रहे महिला पोर्टफोलियो के लिए उपयुक्त चेहरा बताया।