Daily Current Affairs / Adani ने ₹7,150 करोड़ में AWL Agri Business में 20% हिस्सेदारी Wilmar को बेची:
Category : Business and economics Published on: July 19 2025
Adani समूह ने अपनी सहयोगी कंपनी AWL Agri Business Ltd. (पूर्व में Adani Wilmar Ltd.) में 20% हिस्सेदारी सिंगापुर की Wilmar International को ₹7,150 करोड़ में बेच दी। यह कदम कंपनी द्वारा अपनी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर केंद्रित रहने की रणनीति के तहत उठाया गया है।