Daily Current Affairs / 170 घंटे की भरतनाट्यम प्रस्तुति के साथ सेंट एलोशियस की छात्रा का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज:
Category : National Published on: July 31 2025
मैंगलुरु स्थित सेंट एलोशियस विश्वविद्यालय की बीए छात्रा रेमोना इवेट परेरा ने 170 घंटे लंबी भरतनाट्यम प्रस्तुति देकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। यह प्रदर्शन 21 जुलाई की सुबह भगवान गणेश की पूजा के साथ आरंभ हुआ था और हर तीन घंटे में 15 मिनट के विश्राम के साथ लगातार चलता रहा।