Daily Current Affairs / पीएम मित्रा योजना के तहत 7 राज्यों में नए कपड़ा पार्क मंज़ूर; 20 लाख नौकरियों का लक्ष्य:
Category : Sports Published on: August 05 2025
भारत सरकार ने पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) योजना के तहत सात राज्यों—तमिलनाडु (विरुधुनगर), तेलंगाना (वारंगल), गुजरात (नवसारी), कर्नाटक (कलबुर्गी), मध्यप्रदेश (धार), उत्तरप्रदेश (लखनऊ) और महाराष्ट्र (अमरावती)—में कपड़ा पार्क स्थापित करने को मंज़ूरी दी है। इस योजना के लिए ₹4,445 करोड़ का निवेश 2027-28 तक किया जाएगा। इसका उद्देश्य ₹70,000 करोड़ का निवेश आकर्षित करना और लगभग 20 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियाँ सृजित करना है। हरियाणा में समर्थ योजना के तहत 26 क्रियान्वयन साझेदारों द्वारा 80 प्रशिक्षण केंद्र सक्रिय हैं।